Uncategorized
हल्द्वानी- तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुला फाटक,यातायात ठप
मीनाक्षी
आज के समय में रेलवे के द्वारा फटकों को फुली ऑटोमेटिक कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी तकनीकी समस्याएं सामने आई जाती है एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी का सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार चोरगलिया रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह करीब 11:30 बजे तकनीकी खराबी के चलते गेट नहीं खुल पाया, जिससे सड़क पर यातायात ठप हो गया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन के गुजरने के बाद जब गेट खोलने की बारी आई तो वह नहीं खुल सका।गेटमैन बालम सिंह ने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या के कारण अक्सर गेट खुलने में दिक्कत आती है। आज भी ऐसी ही समस्या के चलते गेट नहीं उठ पाया।स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गेटमैन के सहयोग से गेट को मैन्युअल तरीके से धक्का देकर ऊपर किया गया। इसके बाद ही आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।रेलवे विभाग के इंजीनियरों को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही गड़बड़ी की तकनीकी जांच की जाएगी





