Uncategorized
हल्द्वानी के खिलाड़ी अभय भंडारी का अंडर-20 राज्य फुटबॉल टीम में चयन

मीनाक्षी
हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अभय का चयन उत्तराखंड की अंडर-20 राज्य फुटबॉल टीम में हुआ है। वे आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।अभय भंडारी मूल रूप से काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता पुष्पा भंडारी एक गृहिणी हैं। अभय की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से हुई, जबकि 11वीं व 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उनका चयन देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। पिछले साल दिसंबर में अभय ने पुनः हल्द्वानी स्पोर्ट्स हॉस्टल में दाखिला लिया। वर्तमान में वे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।पिता दीपक भंडारी ने बताया कि अभय को बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने उसके भीतर छुपी प्रतिभा को शुरू से पहचाना। अभय ने भी अपने जुनून और कठिन मेहनत से खुद को एक बेहतरीन फुटबॉलर के रूप में स्थापित किया है।राज्य टीम में चयन के बाद भंडारी परिवार के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। शुभचिंतक उम्मीद जता रहे हैं कि अभय और तनिष्क स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
















