Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा, 11 ग्राम स्मैक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, हल्द्वानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एक विशेष ऑपरेशन चलाया।पुलिस टीम ने जवाहर नगर रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर आगे, रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त सावेज पुत्र महबूब, निवासी देवलातल्ला पजाया, गौलापार, कुंवरपुर, थाना काठगोदाम के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ थाना हल्द्वानी में मु. एफआईआर न० 56/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों के लिए डिजिटल साक्षरता अनिवार्य, 31 मार्च तक पूरा करना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News