Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल से रची थी फरार होने की साजिश

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार हुए आरोपी रोहित कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आईटीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि 18 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली से सूचना मिली थी कि चैती गांव निवासी रोहित कुमार इलाज के बहाने पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी खड़कपुर से बाइक पर काशीपुर की ओर जा रहा है। सत्यम पैलेस के पास पुलिस ने उसे पहचान लिया और उसका पीछा किया। आखिरकार टांडा तिराहे के पास पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।

पूछताछ में रोहित कुमार ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए ही उसने यह साजिश रची थी। उसने इलाज का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होने की योजना बनाई और फिर मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी हल्द्वानी कोतवाली को दे दी है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अजयकिशोर भंडारी हो सकते है चमोली कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष।

More in उत्तराखण्ड

Trending News