उत्तराखण्ड
हल्द्वानी सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल
हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र स्थित बरेली रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा उस समय हुआ जब मोहम्मद कैफ नाम का युवक नई बाइक खरीदने के बाद नमाज पढ़कर अपने दोस्त अयान के साथ घूमने निकला था। रात करीब नौ बजे लक्ष्मी शिशु मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान कैफ की मौत हो गई, जबकि अयान अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। कैफ बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके का रहने वाला था और अपने पिता मोहम्मद जाहिद के साथ फर्नीचर का कारोबार करता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन देहरादून में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है और दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है। कैफ की मौत से पूरा परिवार सदमे में है, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव के अनुसार, कार की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बरेली रोड पर यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है, इससे पहले भी कई दर्दनाक सड़क हादसे हो चुके हैं। 18 फरवरी को इसी सड़क पर एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 22 फरवरी को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुलेट सवार युवक बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गया था, जिसमें छात्र करन जोशी की मौत हो गई थी। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सतर्कता बरतें। साथ ही, तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

