Uncategorized
हल्द्वानी-यहाँ सुबह-सुबह चला पुलिस का सत्यापन अभियान
मीनाक्षी
हल्द्वानी पुलिस द्वारा सुबह रेलवे बाजार, रेलवे स्टेशन और जवाहर नगर क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व हल्द्वानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और लालकुआं की पुलिस क्षेत्राधिकारी शिखा अग्रवाल ने किया।अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और मौके पर कई लोगों के पुलिस व कोर्ट चालान किए। सत्यापन अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाना रहा।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी समय-समय पर चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनी रहे।
















