Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- स्कूल बस हुई सड़क हादसे का शिकार,15 बच्चों सहित परिचालक घायल,देखे वीडियो

मीनाक्षी

हल्द्वानी। बरेली रोड के जयपुर बीसा गांव में बच्चों को लेकर प्रतिष्ठित निजी स्कूल को जा रही एक स्कूल बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसके चलते बस के परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल की बस अचानक पलट गई यह खबर सुनते ही क्षेत्र के अभिभावक गहरी चिंता में आ गए, और स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशल पूछने में लग गए हैं।

video link- https://youtube.com/shorts/AywU1btiaQk?si=2GEkF1etceNSdAei

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट जाने की क्षेत्र में सूचना आज प्रातः 6:45 बजे फैल गई, जोकि स्कूली बच्चों को लेकर रामपुर रोड क्षेत्र से आ रही थी, घटनास्थल स्कूल के बिल्कुल नजदीक होने के चलते घायल बच्चों एवं परिचालक को लेकर निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, बताया जा रहा है कि कई बच्चों को वहा भर्ती किया गया है। परिचालक के पांव में फैक्चर बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पदमपुर देवलिया के बीच चौराहे के समीप दो स्कूल बसें आपस में साइट ले रही थी तभी एक बस अधिक किनारे चले जाने के चलते सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जैसे ही स्कूल बस सड़क किनारे पलटी तो बच्चों में हाहाकार मच गया, आसपास के लोगों ने तुरंत ही बच्चों को बस से बाहर निकाला, चोटिल हो चुके कई बच्चों और परिचालक को तुरंत ही निजी वाहनों से हल्द्वानी के अस्पताल में भिजवाया गया है।

More in Uncategorized

Trending News