Uncategorized
हल्द्वानी:- छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पर लगा छात्र संघ उपसचिव के साथ मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
मीनाक्षी
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान निर्विरोध चुने गए उपसचिव के साथ हुई मारपीट के आरोप में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान निर्विरोध उपसचिव बने मनोज सिंह बिष्ट ने एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा को समर्थन दिया था। आरोप है कि इस दौरान छात्र नेता संजय जोशी और एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी सहित अन्य युवकों ने कॉलेज परिसर के भीतर ही उसके साथी योगेंद्र बिष्ट से मारपीट की। साथी को पिता देखा जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे तो संजय जोशी ने उस पर हमला कर उसे चोटिल कर दिया। उन्होंने रिपोर्ट में आईटीआई गैंग के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।मामले में सीओ सिटी हल्द्वानीभीनितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है





