Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी -यहाँ दिन दहाड़े युवक का गला रेतने की कोशिश

मीनाक्षी

हल्द्वानी। बीच सड़क पर एक युवक को तीन दबंगों ने चाकू से गोदने की कोशिश की। वो इसमें काफी हद तक कामयाब भी रहे। युवक के सिर और मुंह पर चाकू मारा गया है। इतना ही नहीं उसका गला भी रेतने की कोशिश की गयी। हमलावरों में दो युवक और एक युवती हैं। जख्मी युवक को बेस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गुहार लगाते हुए तहरीर सौंपी है। जानकारी के अनुसार वार्ड-27 कब्रिस्तान गेट हल्द्वानी निवासी राहुल सागर पुत्रा पुत्रा लालाराम सागर ने पुलिस को सौंपी तहरीर कहा कि बीते शनिवार को साढ़े सात बजे वह निजी कार्य से घर से निकला था। जैसे ही वह तिकोनिया के पास पहुंचा तभी दो युवकों व एक युवती थी, तीनों ने उसे घेर लिया। तीनों हमलावर अंबेडकर नगर, हल्द्वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों ने राहुल के सिर और मुंह पर धारदार चाकू से लगातार हमले किए। जिस कारण गंभीर हालत में राहुल बीच सड़क लहूलुहान हालत में गिर गया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग एकत्रा हो गए। भीड़ को देख मौके से तीनों हमलावर यहां से फरार हो गए। घायल हालत में युवक को बेस अस्पलात लाए जहां उसके सिर में करीब दस टांके लगे। घायल राहुल ने आरोप लगाया कि तीनों लोगो ने उसका गला रेतने की भी कोशिश की। लेकिन लोगों के आ जाने से वह बच गया। घायल युवक ने हमलावरों पर जातिसूचक टिप्पणी का भी आरोप लगाया है। इधर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालने के निर्देश दिए गए हैं

More in Uncategorized

Trending News