Uncategorized
हल्द्वानी- दो चैन स्नेचिंग की वारदात सुलझी, तीन गिरफ्तार
मीनाक्षी
हल्द्वानी। महिलाओं को निशाना बनाकर की गई दो चैन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। घटनाओं में शामिल दो शातिर अपराधियों और एक ज्वैलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद हुए दोनों सोने के पेंडेंट और पल्सर बाइक के साथ अपराधियों के पूरे नेटवर्क की परतें पुलिस ने खोली हैं। 18 और 20 अप्रैल को हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से गले के पेंडेंट झपट कर बदमाश फरार हो गए थे। दोनों ही घटनाओं की एफआईआर थाना हल्द्वानी में दर्ज की गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया और त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। गठित टीमों ने हल्द्वानी, रुद्रपुर, लालकुआं, पंतनगर और रामपुर क्षेत्र में करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।साथ ही, लूट की घटनाओं में संलिप्त पुराने अपराधियों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने टांडा बैरियर से दो मुख्य आरोपियों फिरोज गांधी और मुन्ना उर्फ चुना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सुनसान और कम भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर लूट करते हैं और रामपुर में एक ज्वैलर को आभूषण बेच देते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर रामपुर स्थित केआर ज्वैलर्स के संचालक उमेश रस्तोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने लूटे गए आभूषण खरीदकर अपराध में सीधा सहयोग किया था। बरामदगी में लूटे गए दोनों सोने के पेंडेंट और अपराध में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस टीम की तत्परता और सफल अनावरण पर एसएसपी नैनीताल ने टीम को ₹2500 का नकद इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस बहुद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

