Uncategorized
हल्द्वानी- सतर्कता अधिष्ठान ने की लंबित मामलों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित, 8 भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज
मीनाक्षी
हल्द्वानी। सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में आज लंबित भ्रष्टाचार प्रकरणों को लेकर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। निर्देशक सतर्कता उत्तराखंड डॉ. वी. मुरूगेशन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेक्टर हल्द्वानी के 04 अभियोगों और 04 खुली जांचों की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में लंबित दो ट्रैप मामलों की विवेचना शीघ्र पूरी कर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोप-पत्र न्यायालय को भेजने के निर्देश दिए गए। सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर इस वर्ष प्राप्त 124 शिकायतों में से 95 का निस्तारण किया जा चुका है। इनमें से 06 मामलों में ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनमें 02 राजपत्रित और 06 अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।समीक्षा बैठक में अभिसूचना संकलन के अंतर्गत चल रही 02 जांचों को गहनता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही न्यायालय में विचाराधीन मामलों में प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया गया।ट्रैप के दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई धनराशि लौटाने के लिए गठित रिवॉल्विंग फंड से अब तक 05 शिकायतकर्ताओं को कुल 72,000 रुपये वापस किए जा चुके हैं। भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए सतर्कता विभाग द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान, पंपलेट वितरण और आकाशवाणी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने आम जनता से अपील की है कि वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान में अपनी भूमिका निभाएं।




