उत्तराखण्ड
हल्द्वानी वन्यजीवों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप घायल
हल्द्वानी में शनिवार सुबह सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला बोल दिया। स्थानीय निवासी नीरज रैकवाल ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जा। जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा है। साथी ही घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज अंतर्गत ये घटना घटित हुई। ग्रामीण किशन सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, इस दौरान गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण किशन सिंह ने गुलदार से काफी देर तक संघर्ष किया, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग गया। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनश्याम सिंह चन्याल ने बताया कि घटना रिजर्व फॉरेस्ट से लगे ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त को बढ़ा दी है।