Uncategorized
हल्द्वानी-कल इस बिजली घर से बन्द रहेगी बिजली
मीनाक्षी
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम शुक्रवार को कमलुवागाजा बिजलीघर से जुडे क्षेत्रों में बिजली की कटौती करेगा। ऊर्जा निगम के अनुसार गर्मियों की तैयारी के लिए बिजलीघर में 33 केवी सीटी की क्षमता वृद्धि किए जाने से शटडाउन प्रस्तावित है। इसके लिए सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे लामाचौड़, खीमपुर, कठघरिया, मुखानी, हरिनगर, कुसुमखेडा, ऊंचापुल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पडेगा। ईई बेगराज सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई है।
















