Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- अकेले रहने वाले बुजुर्गों की हमसफर बनेगी पुलिस

मीनाक्षी

हल्द्वानी। कुमाऊं रेंज में पुलिस अब अकेले रह रहे बुजुर्गों के जीवन में हमसफर बनकर रहेगी। इसके लिए बुजुर्गों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। बीट अधिकारी इन बुजुर्गों के हमेशा संपर्क में रहेंगे। रोजाना इन्हें कॉल कर कुशलक्षेम पूछी जाएगी। ताकि आपातकाल की स्थिति में पुलिस इनकी मददगार बन सके। पुलिस के बीट अधिकारी रोजाना इन बुजुर्गों का हालचाल लेंगे और उनसे संपर्क में रहेंगे। इसके अलावा, एक हेल्पलाइन सेल भी तैयार की गई है। जिसमें थाना चौकी के प्रभारी के अलावा दो सिपाही होंगे, जो 24 घंटे बुजुर्गों की सेवा में तत्पर रहेंगे। यह पहल उन बुजुर्गों की मदद के लिए शुरू की गई है जो अपने बच्चों के पलायन के कारण अकेले रहते हैं या उनके बच्चे उनके साथ नहीं रहते। दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों तक समय से मदद पहुंचे, यह उद्देश्य है। अक्सर कई बार देखा जाता है कि तबीयत खराब या आपातकाल में दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण बुजुर्गों तक समय पर मदद नहीं पहुंच पाती। जिस कारण कई लोग जान तक गंवा देते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस बुजुर्गों की हमसफर बनेगी। आईजी कुमाऊं ने कहा कि उनका उद्देश्य अकेले बुजुर्गों को सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास पुलिस करेगी।पुलिस का हेल्पलाइन सेल 24 घंटे मदद के लिए खुला रहेगा। संबंधित बीट का साथी बुजुर्गों को अपना मोबाइल नंबर उन्हें देगा और उनका नंबर भी लेगा। रोजाना उनका हालचाल जाना जाएगा। किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या का समाधान कराने के लिए उच्चाधिकारियों की मदद ली जाएगी।बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। कुमाऊं के हर क्षेत्र के अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल की जाएगी। बीट अधिकारी उनसे रोज संपर्क करेगा और समस्याएं पूछेगा। जिनका समाधान भी किया जाएगा।-रिधिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं।

More in Uncategorized

Trending News