Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- जनता से किये वादों करेंगे पूरा

मीनाक्षी

हल्द्वानी। एचएन इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र का विकास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो वादे उन्होंने वोट मांगते समय जनता से किए हैं, उसके पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास करेंगे। लाखनमंडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए मनमोहन गड़कोटी ने बताया कि गांव के लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो मांग उनके सम्मुख रखी। सबसे पहले उन कार्यो को पूरा करेंगे। नया गांव कटान से 389 वोट पाकर ग्राम प्रधान बने गजेन्द्र प्रसाद, चोरगलिया आमखेड़ा से ग्राम प्रधान बनी गीता देवी ने बताया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।आमखेड़ा चोरगलिया से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव जीतने वाले इंद्रजीत ने भी क्षेत्र का विकास करने की बात कही। पूर्व प्रधानों पर फिर जताया भरोसा हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में इस बार ग्राम प्रधान के लिए कोई दूसरी बार चुना गया तो किसी परिवार को लोगों ने तीसरी बार मौका दिया है। गौलापार के किशनपुर रैक्वाल से ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज करने वाले तारेश बिष्ट के परिवार को गांव के लोगों ने तीसरी बार मौका दिया है। पहली बार वह 2014 में ग्राम प्रधान बने। वहीं दूसरी बार 2019 में उनकी बहू ग्राम प्रधान पद पर चुनी गई। इस बार उनके परिवार से वह तीसरे बार ग्राम प्रधान चुने गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों को लावारिस जानवरों के आंतक से निजात दिलाने के लिए वह तेजी से काम करेंगे। गौलापार के ग्राम पंचायत लछमपुर से तनुजा पांडे भी दूसरी बार ग्राम प्रधान चुनी गई। वहीं सुंदरपर रैक्वाल से 654 वोट पाकर ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल को भी लोगों ने दूसरी बार मौका दिया। खनवान कटान से ग्राम प्रधान गीता ने भी ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की। इससे पहले उनके पति ग्राम प्रधान थे।

More in Uncategorized

Trending News