Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: यहां तीन दिन डाइवर्ट रहेगा रूट; देखें यातायात डाइवर्जन प्लान

मीनाक्षी

हल्द्वानी। क्रिसमस पर्व के मद्देनजर, हल्द्वानी शहर में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। यातायात व्यवस्था में यह परिवर्तन वाहन चालकों और पर्यटकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
मुख्य डायवर्जन रूट्स:
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट करके गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।रामपुर रोड – रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट करके नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। अन्य वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।बाजपुर, रामनगर, कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट करके मंगोली होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
कालाढुंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को ऊंचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट करके पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर, वाहन चालक और पर्यटक अपने वाहनों को गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा का उपयोग करें।
यातायात प्रतिबंध:
क्रिसमस पर्व के दौरान 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यातायात दबाव को देखते हुए इन समयों में परिवर्तन किया जा सकता है।
भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन:
इन वाहनों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट करके गोला बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट करके पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडॉट तिराहा से ऊंचापुल तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी बीजेपी में हुई शामिल

नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन
इन वाहनों को रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट करके रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी की ओर भेजा जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News