Connect with us

Uncategorized

गरीबी का हवाला देकर फैलाया ठगी का जाल, हल्द्वानी का युवक हुआ शिकार

मीनाक्षी

हल्द्वानी। साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार हो रहे मामलों से भी सबक न लेकर लोग थोड़े से लालच के चक्कर में साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। अभी कुछ रोज पहले ही हल्द्वानी के डहरिया निवासी युवक को युवती द्वारा शादी का झांसा देकर ट्रेडिंग में पैसा लगवाकर 14 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया था, अब ताजा मामला मुखानी क्षेत्र का है।गैस गोदाम रोड सूर्य विहार मुखानी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व.डीएस जलाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक महिला से हुई। धीरे – धीरे मैसेज के जरिए बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोस्ती बढ़ने पर महिला ने महेंद्र को ट्रेडिंग में पैसा लगाने के लिए कहा। महेंद्र के मना करने पर युवती ने अपनी गरीबी का हवाला देकर कहा कि उनके ट्रेनिंग करने से कुछ मुनाफा उसे भी मिलेगा। युवती के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए महेंद्र ट्रेडिंग के लिए तैयार हो गए। कुछ समय बाद महेंद्र के पास एक व्हाट्सएप कॉल आई कॉलर ने महेंद्र के नंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया।शुरुआत में पैसा लगाने पर महेंद्र को अच्छा मुनाफा हुआ, जिससे उनका भी लालच बढ़ गया। बाद में उनके नंबर को दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। जिसमें उन्हें मोटी रकम लगाने को कहा गया। इस बार महेंद्र ने 5:30 लाख रुपए ट्रेनिंग में लगाए तो उन्हें मुनाफा 7 लाख दिखने लगा। इसके बाद उन्होंने लगभग 5:30 लाख रुपए फिर से लगाए और अपनी रकम मांगी तब उनसे रकम के एवज में कुल लगाए गए पैसों का 30% मांगा गया और ट्रेंडिंग जारी रखने के लिए कहा गया। तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ लेकिन तब तक महेंद्र लगभग 19 लख रुपए की रकम लगा चुके थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More in Uncategorized

Trending News