कुमाऊँ
हंस फाऊंडेशन ने दिए कूलर, आरो
टनकपुर। हंस फाऊंडेशन के संस्थापक महाराज भोले जी
माता श्री मंगला जी तथा हंस फाऊंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी प्रदमेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा हंस पेयजल योजना के माध्यम से टनकपुर को 8वाटर कूलर आरो सहित टनकपुर उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को दिये। वाटर कूलर टनकपुर तहसील, टनकपुर थाना,बस स्टेशन टनकपुर तथा गैस सर्विस टनकपुर में लगाये जायेंगे।
कार्यक्रम में अनिल चौधरी पिंकी समाजिक कार्यकर्ता , सुभाष चंद, नन्दू सक्सेना, दरबार महर , श्याम कुमार ,मोहन सिंह स्वटी, आदि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।