कुमाऊँ
विवेकानंद विद्या मंदिर कॉलेज में मनाया गया हनुमान महोत्सव
टनकपुर। शहर के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। हनुमान महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की गई। विद्यालय के छात्र आयुष पांडेय एवं छात्रा सौम्या शर्मा,प्रीति भंडारी दीपाली चंद ने भगवान श्री हनुमान के जीवन परिचय के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष उदया तिथि पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन की गई हनुमानजी की पूजा भय और प्रेत बाधाओं से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडेय एवं आचार्य सुरेश जोशी ने बताया कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में बल बुद्धि साहस संकट पर विजय प्राप्त होती है।
हनुमान जन्म उत्सव कार्यक्रम में आचार्य पूरन सिंह बोहरा,सुरेश चंद्र जोशी,ललित मोहन जोशी,हरीश पांडेय,सुरेश चंद्र राय, नवीन चंद्र तिवारी,आरती प्रसाद लोहनी,जगदीश सिंह बोहरा,संदीप जोशी,जीवन चंद्र जोशी,मोहन चंद्र पांडेय,केशर सिंह बिष्ट,कुंवर सिंह मेहरा,उमेश चंद्र भट्ट,प्रमोद जोशी एवं आचार्या किरण बिष्ट,राजेश्वरी पांडेय, सुशीला उप्रेती,प्रभा पांडेय,गीता देवी, गीता बोहरा,गीता भट्ट,प्रीति गुप्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर