Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

शिवांग बने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, परिवार व क्षेत्रवासियों में खुशी

रानीखेत। मालरोड निवासी शिवांग पांडे के नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर परिजनों व शुभचितंकों के बीच खुशी का माहौल है। गत 27 नवम्बर को शिवांग को एजीमाला ( केरल) में नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर शपथ ली। शिवांग मूलरूप से रानीखेत के निकटवर्ती जखोली गांव के है, जो वर्तमान में मालरोड रानीखेत में रहते हैं। शिवांग के पिता रमेश चंद्र पांडे भारतीय जीवन बीमा निगम रानीखेत में मुख्य बीमा सलाहकार हैं, वहीं माता मीना पांडे कनौसा काॅन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं।

शिवांग की प्राथमिक से आठवीं तक की शिक्षा स्थानीय विद्यालय बुलबुल नेस्ट, माउंट सिनाई और आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई, उसके बाद उनका चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ। शुरुआत से ही मेधावी रहे शिवांग को हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया था। इंटरमीडिएट के बाद शिवांग का चयन एनडीए पुणे के लिए हो गया। उन्होंने आपनी सफलता के पीछे माता-पिता, अध्यापक, मामा, मामी व परिवार का सहयोग व मार्गदर्शन रहना बताया। उनकी इस सफलता से परिवार व क्षेत्रवासियो में खुशी व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News