Connect with us

कुमाऊँ

हरगोविंद सुयाल सरस्वती स्कूल में होगा दो दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन: सिन्हा

हल्द्वानी।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उत्तराखंड राजेश सिन्हा ने कहा कि 13 व 14 अगस्त को कुसुमखेड़ा स्थित हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट होंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के लगभग 16 स्कूलों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों,सांस्कृतिक कलाओं और अन्य प्रतियोगिताएं को शामिल किया गया है।
मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश सिन्हा ने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्ष गांठ को मनाने के लिए पिछले वर्ष 12 मार्च 2021 से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं, जो 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता और स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान बलिदान तथा भागीदारी करने वालों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भावी पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की किताब रिमेंबरिंग उनसंग हीरो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके इंडियन नेशनल आर्मी के योगदान के बारे में चर्चा है। उन्होंने कहा कि आम जनता भी उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरकार तक पहुंचा सकती है। सिन्हा ने कहा कि 13 व 14 को होने वाले कार्यक्रमों में विद्वान वक्ताओं के उद्बोधन के अलावा नृत्य संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं की झांकी होगी।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News