कुमाऊँ
हरदा ने उठाया बल्ला किया भाजपा वार, दी चुनौती
चुनाव प्रचार प्रसार के बीच उत्तराखंड में हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरु हो गई है। एक ओर जहां भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज की छुट्टी को लेकर पुराना जिन्न बोतल से बाहर निकाल दिया है जैसे तमाम प्रतिक्रिया कर कांग्रेस पर हमला किया है वहीं अब हरीश रावत ने अलग अंदाज में भाजपा पर हमला किया।
हरीश रावत ने आज बल्ला लेकर भाजपा पर वार किया और चुनौती दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भाजपाइयों और भाजपा के नेताओं मुझसे बहुत खेल रहे हो, मगर तुम्हारे पास क्या रोजगार-रोजगार का खेल नहीं है? हमसे बात करो न कि हमने रोजगार के लिए क्या किया है उत्तराखंड में?इससे पहले हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि भाजपा का फिर से एक बड़ा झूठ, कभी नमाज़ की छुट्टी तो कभी मेरी टोपी।
वाह रे भाजपा तुम्हारे पास जनता को बताने के लिए इस चुनाव में और कुछ नहीं है, केवल हिंदू-मुसलमान! जरा यह तो बता दो कि अपने इतने साल के शासन में तुमने कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले हैं? जिस सवाल पर तुम राजनैतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते थे, उस सवाल को सत्ता में आने के बाद भूल गये! तुम भूल गये कि हरीश रावत ने भगवान सूर्य देव की पूजा के दिन छठ की भी छुट्टी।आगे लिखा कि तुम भूल गये कि हमारी बहनें अपने पति के दीर्घ जीवन के लिए करवाचौथ मनाती हैं, हरीश रावत ने करवा चौथ की भी छुट्टी दी, ईश्वर के अंशावतार के रूप में दलित घर में पैदा रैदास जी के जन्मदिन पर भी छुट्टी दी, हरीश रावत ने हरेले को जो उत्तराखंड के संस्कृति का एक महापर्व है, उसको राज्य पर्व के रूप में मनाया व राज्य पर्व घोषित किया।एक ओर जहां उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। राजनीतिक दल गांव गांव घर घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। कई स्टार प्रचारक भी देवभूमि आकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने आने वाले हैं। प्रियंका गांधी आकर चली गईं। अब राहुल गांधी समेत भाजपा के दिग्गज आएंगे।
इधर बिन्दुखत्ता इंद्रानगर-2 कार रोड में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में सभी बूथ मेम्बरों की बैठक हुई जिसमें रावत को चुनाव जिताने के लिए रणनीति तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं ने मंथन किया। इस दौरान बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष राधा दानू, महामंत्री कविराज धामी ,केदार दानू, पी सी सी सदस्य बलवन्त सिंह दानू,पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू,विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू पूर्व अध्यक्ष पुष्कर दानू सेवा दल की जिला अध्यक्ष बिमला जोशी,जिला महामंत्री मोहन कुणाई , शिवराज बिष्ट, मोहन सिंह पानू हरीश सुयाल,नरेन्द्र सिंह कला,सहित सैकड़ों लोग सभा मे उपस्थित रहे।
हरदा ने दिया भाजपा को बड़ा झटका,कई bdc सदस्य समेत ब्लॉक प्रमुख ने थामा कांग्रेस का दामन
लालकुआं में हॉट सीट बनी नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज भाजपा को झटका दिया है। लालकुआं में ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी ने कई बीडीसी सदस्यों के साथ भाजपा का हाथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।
हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। हरीश रावत ने ब्लाक प्रमुख को कांग्रेस का पटका पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई। इस मौके पर हरीश चंद्र दुर्गापाल भी हरीश रावत के साथ मौजूद रहे।कांग्रेस लालकुआं में एक जुट हो गई है हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस से बागी हुईं संध्या डालाकोटी कांग्रेस समेत भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है।