उत्तराखण्ड
हरदा-हरदा झन कए, हरदा ने नेहगो भाबर..
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आखिरकार तराई भाबर के लालकुआं सीट से मैदान में उतारा गया है। हरदा के लिए यहां से भी चुनौती कम नहीं है। बहरहाल वह अपने प्रभाव से कितना असरदार होंगे यह तो समय ही बतायेगा। लेकिन इतना जरूर है की वह जहां जाते हैं सभी को अपना बना लेते हैं।
बता दें की उत्तराखंड में कांग्रेस को जीवित रखने में हरदा कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने पार्टी के लिये हमेशा मेहनत की है। कांग्रेस में कदावर नेता हैं। विधानसभा चुनाव 2022 की जैसे ही सुगबुगाहट शुरू हुई वह पार्टी में उम्मीदवारों को टिकट दिलाने,तमाम विवाद सुलझाने, एक दूसरे को मनाने में ही रहे। खासतौर पर जब उनकी बारी आई तो उनके मामले में कभी डीडीहाट, कभी सल्ट,कभी खटीमा, रामनगर आदि तमाम सीटों से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे। पार्टी हाईकमान ने उन्हें पहले रामनगर से टिकट दिया, वहां बगावत बढ़ गई। अब हरदा को लालकुआं से टिकट दे दिया गया है। पहाड़ की सीटों से होते होते आखिर हरदा को भाबर की तरफ रुख करना ही पड़ा। जहाँ जहाँ से वह गुजरे वहां अब हरदा-हरदा झन कए, हरदा नेहगो भाबर की गुनगुनाहट सुनाई देने लगी है।