उत्तराखण्ड
हरबीर सिंह ने संभाला एडीएम प्रशासन व झील प्राधिकरण सचिव का चार्ज
हल्द्वानी/नैनीताल। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह ने आज नैनीताल पहुँचकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण सचिव का चार्ज ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिले के अंदर प्रशासनिक कार्यों के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाई जायेगी। इसके अलावा अगर कहीं लंबित कार्य रहे हो उन्हें प्रार्थमिकता के साथ पूरा किया जायेगा। सभी लोगों के सहयोग से नैनीताल जिला प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा आम जनता के लिए बेहतर कार्य करेगा।