उत्तराखण्ड
हरदा यहां से लड़ेंगे चुनाव, सोशल मीडिया पर खबरें तेज
कांग्रेस सेे बड़ी खबर तो आधी रात को आ गई थी। कांग्रेस ने आधी रात को 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। भले ही कांग्रेस की पहली प्रत्याशियों की लिस्ट में हरीश रावत का नाम नहीं है लेकिन बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत के रामनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबरें तेज होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल भी हो रही है कि हरीश रावत रामनगर से ही चुनाव लड़ेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी और इस लिस्ट में हरदा का नाम शामिल होगा। और हरीश रावत का नाम रामनगर से और रंजीत रावत का नाम सल्ट से जारी किया जा सकता है। इसकी पुष्टि हम नहीं करते लेकिन बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी हीं खबरें हैं कि हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि रंजीत रावत के तमाम विरोधी चाहते थे कि हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़े। इससे साफ है कि अगर हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ते हैं तो इससे आसपास की सीटों पर प्रभाव पड़ेंगा। आपको बता दें कि अब तक हरीश रावत पर 2017 में दो दो सीटों से चुनाव हारने को वार किया जाता रहा है लेकिन सवाल है कि क्या इस बार हरीश रावत चुनाव जीतेंगे? बता दें कि इससे पहले हरीश रावत 2017 के चुनाव में किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़े थे लेकिन अब रामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।























