Uncategorized
टनकपुर कैंप कार्यालय में मनाया गया हरेला पर्व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – प्रदेशभर में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भी इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार की अगुवाई में कैंप कार्यालय टीम और स्थानीय नागरिकों ने पौधे लगाए। सभी ने धरती माता और अपनी मां के नाम एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में “वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ” और “एक पेड़ मां के नाम” जैसे नारों से माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।
नोडल अधिकारी कैदार सिंह बृजवाल ने बताया माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर इस बार हरेला पर्व को पूरे उत्तराखंड में हरित अभियान के रूप में मनाया जा रहा है, सभी जिलों में आधिकारिक,कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आम लोग मिलकर पौधारोपण एवं वृक्षारोपण कर रहे हैं और
मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर आज पूरे उत्तराखंड में 5 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा रहे हैं। यह हरियाली की ओर एक बड़ा कदम है।



