Connect with us

Uncategorized

एसकेएम स्कूल में हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया

मीनाक्षी

हल्द्वानी। एसकेएम स्कूल में उत्तराखंड का पारंपरिक हरेला पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।यह पर्व हरियाली, समृद्धि और धन-धान्य का प्रतीक है, जो प्रकृति के प्रति आस्था और सम्मान को दर्शाता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और हरेला पर्व के सांस्कृतिक व पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को समझाया गया कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव का एक सशक्त माध्यम है। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने कहा, “हरेला हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।” विद्यार्थियों ने पारंपरिक गीत, नृत्य, कुमाऊनी व्यंजनों का प्रदर्शन और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों के माध्यम से पर्व की गरिमा को बढ़ाया।आयोजन में प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, शभामिनी जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में गौला नदी का कहर, दर्जनों एकड़ जमीन समाई धारा में,वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

More in Uncategorized

Trending News