क्राइम
हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसको लेकर पुलिस विभाग के द्वारा नशेड़ियों के ऊपर कई बार कार्रवाई की गई , लेकिन उसके बावजूद भी इन लोगों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर भगवानपुर थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा।भगवानपुर थाना पुलिस को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र से अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह नशे की खेप इधर से उधर कर रहा है। नशा तस्कर चार पहिया वाहन के बजाए दोपहिया वाहन से ही अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बार्डर की तेज्जूपुर पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।
शनिवार सुबह के समय पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच चुडियाला गांव की ओर से पुलिस को मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिसकर्मियों ने उनको रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर उन्होंने मोटरसाइकिल वापस मोड़ ली। इसके बाद वह भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने भी कुछ दूर उनका पीछा किया। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नदीम एवं सावेज निवासी खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह सिरचंदी गांव के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदते हैं। उसको फोन कर देते हैं। गांव के बाहर आकर वह स्मैक की डिलीवरी कर देता है। पुलिस अब सिरंचदी निवासी व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।भगवानपुर थाना क्षेत्र में सिरचंदी एवं सिकंदरपुर भैंसवाल गांव स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हो चुके है। पुलिस यहां से कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।