Connect with us

उत्तराखण्ड

सौहार्द जन सेवा समिति ने किया पौधारोपण,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शंकर फुलारा – संवाददाता

हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 30 अगस्त को उषा रूपक कालोनी के पार्क में सहजन. आँवला जामुन, बेल हरसिंगार. चिरोंजी व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मेयर रौतेला जी द्वारा चिरोंजी का पौधा रोपण किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष विद्या महतोलिया जी ने बृक्ष लगाने के महत्व को बताते हुए कॉलोनी के प्रत्येक परिवार को एक एक पौधा संरक्षित करने के लिए कहा और सभी ने संरक्षण का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षक रेंजर मदन सिँह बिष्ट ज़ी द्वारा संस्था को पौधे दिए गए, साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया…संस्था द्वारा मदन सिँह बिष्ट ज़ी को सम्मानित भी किया गया..जगह को निश्चित करने में कालोनी के अध्यक्ष पवन जोशी व अनिल पांडे जी का भरपूर सहयोग किया।

संस्था के कार्य की सराहना करते हुए मेयर रौतेला ने कहा कि संस्था निरंतर पर्यावरण के संरक्षण व स्वच्छता पर कार्य कर रही है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, जनहित में जो कार्य सराहनीय है।

वृक्षारोपण में संस्था की सचिव ममता भट्ट, उपसचिव कविता तिवारी, प्रवक्ता डॉ गीता मिश्रा, पदाधिकारी चन्द्र शेखर जोशी, मीडिया प्रभारी मीना सती, जन संपर्क अधिकारी माया उप्रेती,ईश्वर भट्ट पुष्पा माहौड़ी ,गीता जोशी ,गोविंदी बिष्ट, दीपाली कन्याल. स्वर्णिमा पांडेय पार्सद धीरज पांडेय डॉ प्रमोद जोशी सहित ऊषा रूपक कालोनी के सभी सम्मानित परिवारों का सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बेरोजगार युवाओं ने आंखों में उम्मीद लेकर सीएम आवास का किया कूच, पूरी होगी मांगे या मिलेगी निराशा ? देखें वीडियो!

More in उत्तराखण्ड

Trending News