Connect with us

उत्तराखण्ड

साईं हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ हार्ट कैम्प,लोगों ने जाना अपने दिल का हाल

रविवार को साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी में आयोजित हार्ट कैम्प के दौरान लोगों ने अपने दिल का हाल जाना। इस दौरान चैकअप कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी।

कैम्प का शुभारम्भ साईं हॉस्पिटल के एम डी मोहन सती की माता श्रीमती आनंदी सती ने किया। उक्त कैम्प में आने वाले लगभग 300 मरीजों की हृदय संबधित सभी जांच को निशुल्क कर डॉ प्रमोद जोशी द्वारा उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया।

साईं हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड बृजेश बिष्ट ने बताया की कैम्प में 54 पेस मेकर के पेसेंट का सम्पूर्ण चेकअप किया गया तथा उनकी स्थिति से अवगत कराया, कैम्प में हल्द्वानी के व आसपास के क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी इलाके के मरीज इस कैम्प का हिस्सा बने,जहाँ लोग साईं हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैम्प के प्रति धन्यवाद दिया। कैम्प में डॉ मोहन सती,डॉ विजय गुप्ता, कैंथ लेब मैनेजर कैलाश जोशी,कॉपेरेट मैनेजर ज्योति प्रसाद,प्रियंका, दीपिका,आनन्द आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शारदा खनन गेट 15 दिसंबर से होगा सुचारू, उद्घाटन की तैयारी पूरी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News