Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रमोशन पर HC की सुनवाई कल, पदोन्नति के इंतजार में हजारों शिक्षक

मीनाक्षी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में वर्षों से अटके शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट कल यानी 17 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगा। राज्यभर के शिक्षकों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही प्रमोशन का रुका हुआ रास्ता खुल सकता है।

प्रमोशन का इंतजार कर रहे हजारों शिक्षक
दरअसल, शिक्षा विभाग में एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति सीनियरिटी विवाद के चलते लंबे समय से रुकी हुई है। इस कारण हजारों शिक्षक सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होनी है।

कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगा विभाग: निदेशक
मामले पर शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने कहा है कि कोर्ट द्वारा जो भी जानकारियां मांगी गई हैं, उन्हें समय-समय पर उपलब्ध कराया गया है। विभाग कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा है और निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई उसी के अनुरूप की जाएगी। फिलहाल, 17 दिसंबर को होने वाली सुनवाई पर शिक्षा विभाग के साथ-साथ हजारों शिक्षकों की नजर टिकी हुई है, जिन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट का फैसला उनके लंबे इंतजार को खत्म करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर SC का फैसला आज, अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, चारों ओर सुरक्षाबल तैनात

More in Uncategorized

Trending News