कुमाऊँ
चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो हेतू डॉ. जफर सैफी सम्मानित
रामनगर। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो हेतू नगर के सुप्रसिद्व चिकित्सक डॉ. जफर सैफी को धामपुर में सम्पन्न एक कार्यक्रम में बेस्ट प्रेक्टिशनर सम्मान सहित प्रशस्ति पत्रो से नवाजा गया।
विगत दिवस इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. काउण्ट सीजर मैटी की 213 वी जयन्ती समारोह के अवसर पर धामपुर मे समपन्न कार्यक्रम मे वहॉ के पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता व आयोजक डॉ. भुपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा श्री सैफी को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू डॉ. जेपी वशिष्ठ, डॉ. एमके रजा, डॉ. सुरेश राजपूत, डॉ. वसीम, डॉ. शमशाद, डॉ नावेद जाफरी, डॉ. जावेद असलम सैफी, डॉ. आरपी सैनी, डॉ. जैड रहमान, डॉ. नासिर चौधरी, डॉ. राजेश विश्नोई, डॉ. राहत अली, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. जुनैद अंसारी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह प्रजापति, डॉ. अरविंद मण्डल, डॉ. नंदकिशोर सागर, डॉ. कौशल किशोर, डॉ. लवकेश काम्बोज, डॉ. शहनाज सैफी आदि सहित उत्तराखंड व यूपी के विभिन्न चिकित्सको को सम्मानित किया गया।