उत्तराखण्ड
लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार, पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार
SSP प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने हेतु नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग उप निरीक्षक कृष्णा गिरी द्वारा मय टीम चकलुवा स्थित लोहे के पुल से 100 मीटर आगे हल्द्वानी की ओर अभियुक्त करन सागर पुत्र स्व0 सुरेश सागर निवासी लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनताल उम्र-25 वर्ष को वाहन संख्या UK 04 K 5189 होण्डा सिटी कार में 280 ग्राम चरस तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
इस मामले में थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।अभियुक्त से पूछताछ अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पूर्व में भी अवैध चरस तस्करी में थाना मुखानी से वर्ष 2021 में जेल जा चुका है, आपराधिक इतिहास उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में नशे के संबंध में 04 अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरण1- 280 ग्राम चरस2- वाहन कार संख्या UK 04 K 5189 होंडा सिटी