Connect with us

उत्तराखण्ड

हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने गाड़ी के अंदर शराब का सेवन करते पर्यटकों को पकड़ा

रिपोर्ट – भुवन ठठोला

नैनीताल । ईद के त्यौहार के मद्देनजर नैनीताल पुलिस अलर्ट अलर्ट पोजीशन में, क्योंकि इस वीकेंड नैनीताल में ईद की वजह से भारी मात्रा में पर्यटक नैनीताल आते हैं , जिसके लिए तल्लीताल पुलिस पहले से ही अलग पोजीशन में है।

प्रत्येक गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में आज शाम के समय गाड़ी संख्या डीएल 4c बी बी 6708 जो संदिग्ध लग रही थी चीता मोबाइल तल्लीताल द्वारा रुकवा कर चेक किया गया तो पाया गया तीनों पर्यटक दिल्ली के गाड़ी के अंदर चलती गाड़ी में ही शराब का सेवन कर रहे थे।

तीनों का तत्काल ही ऐसो तल्लीताल रोहता सिंह सागर द्वारा 81 पुलिस एक्ट में चालान कराया गया और वार्निंग देकर छोड़ा गया पर्यटकों को अवगत कराया गया की शराब पीकर गाड़ी चलाने मैं आपको तो जान का खतरा तो है ही साथ में राह चलते अन्य पर्यटकों को भी खतरा है पर्यटकों द्वारा अपनी गलती की माफी मांगी गई और भविष्य में दोबारा ऐसा ना करने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  डाँ० संदीप "उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड" से सम्मानित

More in उत्तराखण्ड

Trending News