Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नशा मुक्ति केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,आपत्तिजनक समान किया बरामद

सितारगंज शहर में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अन्य विभागों के अफसरों के साथ छापेमारी की। टीम ने केंद्र से नशीली दवा, इंजेक्शन, सैक्स पावर की टेबलेट आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इसके बाद केंद्र को सील कर दिया गया है। टीम ने दो अन्य नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार तक टीम केंद्रों की जांच पूरी कर सकेगी। नकुलिया मार्ग स्थित चिंतीमजरा में नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालित होता है।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पीएमएस डॉ. राजेश आर्य, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ चिंतीमजरा के केंद्र पर पहुंचे।

केंद्र में मौजूद स्टॉफ ने बताया कि यहां नशे की लत में पड़े लोगों का उपचार किया जाता है। इस दौरान टीम को केंद्र में कई प्रतिबंधित दर्दनिवारक इंजेक्शन और यौनवर्द्धक दवाएं बरामद हुई। ये दवाएं यहां क्यों रखी गई थीं, कहां से सप्लाई की जा रही थी, इन सवालों का जवाब टीम को नहीं मिल सका है। वहीं, केंद्र में भर्ती तीन मरीजों को इस कमरे में रखा गया था। संयुक्त टीम ने नशा मुक्ति केंद्र में मिली दवाईयों, दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। एसीएमओ तपन कुमार शर्मा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया है। केंद्र में भर्ती तीन मरीजों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मरीजों के स्वजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा अन्य नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News