Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य सचिव पहुंचे टनकपुर उप चिकित्सालय का किया निरिक्षण

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा टनकपुर उप जिला चिकित्सालय,ट्रॉमा सेंटर,जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने वर्तमान में डेंगू के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सभी चिकित्सालयों में आवश्यक सुविधाएं आदि बनाए रखने के निर्देश दिए I स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू बीमारी को रोकने के लिए अस्पताल में डेंगू वार्ड, मच्छरदानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए I चिकित्सालय में पानी की निकासी, साफ़ सफाई और दवा के छिड़काव की उचित व्यवस्था करने को भी कहाी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में एमरजेंसी दंत रोग विभाग, पैथोलॉजी लैब,जनरल व महिला वॉर्ड में आवश्यक व्यवस्थाऐं, प्रसव से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं व भर्ती मरीजों का हाल जाना। सचिव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता करने के साथ ही अस्पताल से उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से मरीजों को निशुल्क जांच सुविधा के लिए संचालित चंदन लैब का भी निरीक्षण करते हुए पंजिका में जांच से संबंधित विवरणों और बीमारियों के बारे में जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने वैलनेस सेंटरों में जाकर अवस्थापना सुविधाओं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, औषधियों एवं विभिन्न संवर्गों में कार्यरत कर्मियों की स्थिति का अवलोकन भी किया सीएमओ डॉ केके अग्रवाल,सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी,डॉ एलएम रखोलिया, डॉ उमर डॉ आबताब डॉ आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चंपावत में हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 11 लोग घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News