Connect with us

उत्तराखण्ड

गर्मी ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुश्किलें, तीन दिन लू चलने की चेतावनी

उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और दोपहर के समय गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक लू चलने की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसमी पैटर्न में आए बदलावों का सीधा असर प्रदेश के तापमान पर देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी और तेज हवाएं इस बात का संकेत हैं कि आने वाले दिनों में मौसम और अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, विशेष रूप से दोपहर के समय धूप से बचाव करना जरूरी होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देहरादून में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने बच्चों को बेहोश कर पत्नी पर किया नृशंस हमला, बेटी की जागरूकता से समय पर मिली मदद

More in उत्तराखण्ड

Trending News