Connect with us

Uncategorized

शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाना पड़ा भारी,हुई कार्यवाही

चमोली।यहाँ पुलिस ने देर रात दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए हैं.चमोली पुलिस ने देर रात को कोतवाली कर्णप्रयाग और कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-05-CA-1055 (डम्पर) का चालक लक्ष्मण राम (50) निवासी पिथौरागढ को कर्णप्रयाग क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है.
इसके अलावा कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या UK-08CA-6348 (पिकप) के चालक महेश कुमार निवासी इन्द्राबस्ती हरिद्वार नशे में वाहन चलाता पाया गया. पुलिस ने चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई. पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. चमोली पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News