Connect with us

Uncategorized

चमोली के सिमली में बारिश से भारी नुकसान

चमोली के सिमली में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई घरों में मलबा घुस गया तो कई घर मलबे में दब गए। देर रात लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे। मलबे में कई वाहन दबे होने की सूचना है।मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे लगातार हो रही बारिश के कारण गधेरे उफान पर आ गए। जिस कारण इसके आस-पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग संभल पाते तो सात से भी ज्यादा मकान इसकी चपेट में आ गए। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे।जैसे ही मलबा लोगों के घरों में घुस रहा था लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे। लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहा कैलाश चमोली बाहर नहीं निकल पाए। उनके बच्चे और पत्नी तो बाहर आ गए थे लेकिन वो मकान के अंदर ही फंस गए। आनन-फानन में लोगों ने मकान का दरवाजा तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला

यह भी पढ़ें -  देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

More in Uncategorized

Trending News