Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं से की है यह खास अपील

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और अधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है।ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।उन्होंने बताया है कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के चलते जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा करना उचित नहीं है। केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है।इसके साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलिया देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।आपको बता दें कि उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई जिला अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से हालातों का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में आए मलबे को हटाने के लिए बनाई ड्रिफ्ट आरपार, जा सकेंगे एक छोर से दूसरे छोर

More in उत्तराखण्ड

Trending News