Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, बोल्डर गिर आने से मकान क्षतिग्रस्त

मुनस्यारी। क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त है, मदकोट- मुनस्यारी मोटर मार्ग में गोरी पुल नाले का पानी उफान पर है, पानी पुल तक बहने लगा है। जिससे पुल के लिए खतरा और बढ़ गया है, यहां लोगों की आवाजाही भी इसी पुल से हो रही है जो किसी खतरे से कम नहीं है। बीआरओ द्वारा इसी स्थान पर नवनिर्मित पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

कार्य धीमी गति से चलने पर यहां आए दिन सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है। आपदा काल में भी जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं,अगर जल्द ही यह पुल का निर्माण नहीं किया गया और कोई समाधान नहीं खोजा गया तो लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी। यह आवाजाही कभी भी मोटर पुल की भेंट चढ़ सकता है। नाले के तेज बहाव के कारण पुल का निर्माण करना मदकोट – दारमा और मदकोट-चोना, हरकोट मोटर मार्ग भी प्रवाहित होते रहता है। इधर आज प्रातः धापा गांव में सुबह आपदा के चलते बड़े बोल्डर गिर आये जिससे चाय का होटल व मकान ध्वस्त हो गया है। उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।वरना बड़ा हादसा हो जाता।


-तीर्थराज सिंह मेहता

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत-
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News