उत्तराखण्ड
भारी बारिश से जलजीवन अस्त व्यस्थ
रिपोर्ट – भुवन ठठोला, नैनीताल। देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सरोवर नैनीताल में आज तीसरे दिन भी बरसात जारी रही, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते हैं पर्यटकों को और स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश के चलते सैलानियों और स्थानीयों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।
ग्रीष्मकालीन सीजन के दौरान देशभर से पर्यटक नैनीताल और दूसरे पर्यटन स्थल घूमने पहुंचते हैं । यहां मैदानों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं । लेकिन लगातार बरसात के कारण पर्यटन व्यवसाय को तो नुकशान पहुँच राह है। उसके साथ जो पर्यटक नैनीताल घूमने आए है वो भी होटल के कमरों में कैद होने को मजबूर है।
वहीं कुछ पर्यटक बरसात के बीच घूमने तो निकले लेकिन बरसात के कारण एन्जॉय नही कर सके।