Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बारिश का कहर ! अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत यह छह मार्ग बंद

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले का भी यही हाल है। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले की करीब छह सड़कें बंद है ।अल्मोड़ा में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं जिले के अनेक स्थानों में सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं, जिस कारण हाईवे पर आवाजाही करना भी मुश्किल हो रहा है।अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब के पास पहाड़ों से पत्थर गिरे हैं। वहीं सड़क भी धंस रही है। जिसेक चलते प्रशासन ने इस मार्ग को बंद कर दिया है। वहीं जरूरी होने पर लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है।इसके अलावा राज्य राजमार्ग-14 रानीखेत मोहन मोटर मार्ग भी मलबा आने बंद हो गया है। एक जगह पर सड़क पर भी धंस गई है. वहीं द्वारसों, ताड़ीखेत, धौलादेवी और डोब चौसली चार ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण इसके साथ ही अल्मोड़ा , नैनीताल और रानीखेत में चल रहे नंदा देवी के मेले में भी वर्षा ने खलल डाल दिया है। लगातार वर्ष के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।

ये मार्ग बंद हैं

राज्य राजमार्ग 14 खैरना रानीखेत मोहान मोटर मार्ग,राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-क्वारब मोटर मार्ग,ग्रामीण मार्ग डोबाचौसली मोटर मार्ग,द्वारसों काकड़ीघाट मोटर मार्ग,ताड़ीखेत ऊनीमोटर मार्ग,धौलादेवी खेती बजेली मोटर मार्ग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को म‍िलेगी सौगात,सीएम धामी करेंगे तीन हवाई सेवाओं का शुभारंभ

More in उत्तराखण्ड

Trending News