उत्तराखण्ड
इन तीन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, डीएम ने किया तीनों जनपदों में अवकाश घोषित
आज कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद कुमाऊं मंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने जनपद के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
इन जनपदों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
तीनों जनपदों के लिए किया अवकाश घोषित
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के बाद कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्र समेत बाहरवीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर आदेश जारी कर दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।