Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य के इन तीन जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य के नैनीताल, बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विगत रात्रि कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। चल्थी में सबसे अधिक 114 एमएम , धारचूला में 111एम एम , कालाढूंगी में 79 एम एम और चोरगलिया में 39 , नरेंद्र नगर में 35.5 mm एमएम वर्षा दर्ज की गई
।मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 13 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत 13 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 सितंबर को देहरादून नैनीताल टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।वही 12 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वही 13 सितंबर को नैनीताल ,चंपावत ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश एवं तेज बौछार की संभावना है।
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सचेत रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  भूकंप के झटको से डोल उठी उत्तराखंड की धरती, यहां रहा केंद्र
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News