उत्तराखण्ड
राज्य के इन तीन जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य के नैनीताल, बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विगत रात्रि कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। चल्थी में सबसे अधिक 114 एमएम , धारचूला में 111एम एम , कालाढूंगी में 79 एम एम और चोरगलिया में 39 , नरेंद्र नगर में 35.5 mm एमएम वर्षा दर्ज की गई
।मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 13 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत 13 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 सितंबर को देहरादून नैनीताल टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।वही 12 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वही 13 सितंबर को नैनीताल ,चंपावत ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश एवं तेज बौछार की संभावना है।
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सचेत रहने की सलाह दी है।