Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून से फिर से शुरू हुई बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा, अक्टूबर इतनी तारीख से हो जाएगी बंद

डोईावाला: देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए संचालित रुद्राक्ष एविएशन की सेवा 28 अक्टूबर से बंद होने जा रही है। संचालित रुद्राक्ष एविएशन देहरादून से एक ही दिन में एआई-17 हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कराते हैं।

दरअसल, बरसात का सीजन खत्म होने के बाद चारधाम यात्रा ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बुजुर्ग आसानी से एक ही दिन में बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सके, इसके लिए रुद्राक्ष एविएशन ने देहरादून से हेली सेवा शुरू की थी। जिसका रुद्राक्ष एविएशन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा की इस्तेमाल किया।

वहीं, रुद्राक्ष एविएशन की संचालक श्रेया छाबरी ने बताया कि पहले बुजुर्ग और बच्चों को दर्शन के लिए कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब देहरादून से ही हेलीकॉप्टर से जरिए श्रद्धालु एक दिन में दो धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सकते है. देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रति व्यक्ति किराया एक लाख 10 हजार रुपए है।

रुद्राक्ष एविएशन के मैनेजर राज शाह ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर से रुद्राक्ष एविएशन की हवाई सेवा बंद हो जायगी। देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए हवाई सेवा 10 मई से शुरू हुई थी। बरसात में देहरादून से हेली सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब 15 सितंबर से फिर यात्रा शुरू की गई। दस मई से लेकर 30 सितंबर तक 1900 श्रद्धालुओं रुद्राक्ष एवियशन की हेली सेवा से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News