Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

केदारनाथ। एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद एमआई.17 हेलिकॉप्टर रिपेयरिंग के लिए उठाकर ला रहा था। उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वो नीचे जा गिरा। इस घटना में जान.माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। एसडीआरएफ के जवानों की ओर से हेलीकॉप्टर के मलबे की सर्चिंग की गई है। नीचे गिरा हेलीकॉप्टर पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। एसडीआरएफ टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए। आसमान से गिरने के बाद हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा थारू कैंप के पास हुआ है जहां पहाड़ी में हेलीकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा है। एसडीआरएफ के जवान इसकी छानबीन कर रहे हैं। इस हादसे की वजह की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से सोशल मीडिया एक्स पर केदारनाथ हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा

यह भी पढ़ें -  हिन्दी को राजभाषा के रूप में किया था प्रतिष्ठित- सीएम धामी

More in Uncategorized

Trending News