Connect with us

कुमाऊँ

पूर्णागिरि मेले में तैनात पुलिस कर रही श्रद्धालुओं की मदद

रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि । चम्पावत पुलिस का एक और सरहनीय कार्य आया सामने श्रद्धालु कर रहा हूं प्रशंसा आपको बता दें थाना भैरव मंदिर क्षेत्रांतर्गत झूठा मंदिर के पास एक महिला का पर्स व अन्य सामान मां पूर्णागिरी मंदिर से आते वक्त गिर गया था जिसकी सूचना महिला के परिजनों के द्वारा थाना भैरव मंदिर में दी गई।

इस सूचना पर थाना पुलिस ने तुरंत सर्च अभियान चलाकर कुछ ही समय में उक्त बैग बरामद कर झूठा मंदिर से 5 किलोमीटर दूर हनुमान चट्टी क्षेत्र में ह्रदयेश कुमारी पत्नी गिरीश कुमार निवासी चौपाटा जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के सुपुर्द कर दिया। श्रीमती हृदयेश उपरोक्त द्वारा पुलिस की उक्त त्वरित व सफल कार्यवाही पर आभार/ असीम खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- आज़ाद समाज पार्टी ने किया कार्यकरिणी का विस्तार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News