Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां फर्जी वोटिंग का आरोप, मौके पर डीएम

अल्मोड़ा: यहां पर सुबह से पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों में वोटिंग का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कुछ जगहों से चुनाव बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अल्मोड़ा में फर्जी वोटिंग की खबर सामने आ रही है। मामले की जानकारी लगते ही हंगामा हो गया। अल्मोड़ा के खत्याड़ी बूथ पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया है। डीएम ने कहा कि मामले की जांच कर रही है।वहीं, दूसरी और पिथौरागढ़ की डीडीहाट सीट के अम्बेडकर वार्ड बूथ पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मतदान किया। यमुनोत्री विधानसभा के हलना गांव में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हे। उनको मनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है।उत्तरकाशी जिले की ही पुरोला तहसील के शिकारू गांव में अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। यहां ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। इस मामले में शासन, प्रशासन को भी पहले लोगों द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News