Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस,संवेदनशील रहने के तरीके बताये

चंपावत। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम अवर प्लेनेट अवर हेल्थ की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग चंपावत की तरफ से नवोदय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने के तरीके बताए गए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखते हुए हम अपने एवं अन्य जैविक समुदायों के स्वास्थ्य को बजबूत रख सकते हैं। साथ ही पर्यावरण की देखभाल एवं रखरखाव के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी कुलदीप यादव ने भी स्वस्थ रहने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं की शिक्षा एवं समाज के समुचित निर्माण व विकास में बालिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अभिषा ने बालिकाओं के किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के तौर तरीको के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बालिकाओं को सेनिट्री पैड भी वितरित किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए। साथ ही पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय जोशी, वाइस प्रिंसिपल प्रेम सिंह, पैथोलॉजिस्ट राशि भटनागर,एल.एम. ओ.डॉ.अभीषा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता:; गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने किया बैठक का आयोजन : ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने प्रत्येक वार्ड में प्रभारी बनाए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News